HPBoSE 12th Result 2022 Topper List: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 93.91 प्रतिशत स्टूडेंट 12वीं में सफल हुए हैं. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक साइट hpbose.org पर विजिट करके चेक कर सकते हैं. इस बार के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों ने बाजी मारी है. टॉप टेन छात्राएं सरकारी स्कूलों की हैं. बानी गौतम तीनों स्ट्रीम में टॉपर रही है. वाणी गौतम को 500 में से 494 अंक मिले हैं.
आट्र्स के टॉपर
रैंक नाम अंक स्कूल
1. वाणी गौतम 494 रावामापा, घुमारवीं
2. एंजल 490 रावामापा, चंबा
2. वंशिका 490 रावामापा, साई
3. शीतल वर्मा 489 रावामापा, खलग
3. तनवी वर्मा 489 रावामापा, भोजनगर
4. आरिश शर्मा 488 रावामापा, पोर्टमोर
5. शगुन कौशल 487 रावामापा, पोर्टमोर
5. अमिता 487 रावामापा, बनेठी
5. ज्योति मिश्रा 487 रावामापा, धनठेर
5. अश्रिता ठाकुर 487 साई स्टार, ढालपुर
6. सृष्टि 486 रावामापा, घुमारवीं
7. तनीषा शर्मा 485 रावामापा, धर्मपुर
7. हेतक्षी ठाकुर 485 रावामापा, खलग
7. अंजलि 485 रावामापा, सुन्नी
8. रवीना 484 रावामापा, मांगू
8. हर्षिता 484 रावामापा, भोजनगर
9. साक्षी 483 रावामापा, जर्वा जुनेली
9. परी 483 रावामापा, पोर्टमोर
9. आरती 483 रावामापा, हिमगिरी
10. सुषमा 482 रावामापा, ग्वाल मुथानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI