HPBOSE Himachal 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, इन आसान स्टेप्स से फटाफट कर लें चेक
HPBOSE 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड बारहवीं के नतीजे बस कुछ ही देर में जारी होंगे. रिलीज होने के बाद इन्हें कहां से और कैसे चेक किया जा सकता है, जानते हैं विस्तार से.
LIVE
Background
Himachal Pradesh Board 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, जल्दी ही एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट रिलीज करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की हिमाचल बोर्ड की बारहवीं क्लास का एग्जाम दिया हो, वे वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. अभी से कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोट्स की मानें तो नतीजे 2.30 बजे तक रिलीज किए जा सकते हैं.
यहां करें चेक
हिमाचल प्रदेश बोर्ड के कैंडिडेट नतीजे जारी होने के बाद इस वेबसाइट से उन्हें चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – hpbose.org. इस वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देखा जा सकता है.
तीनों स्ट्रीम के नतीजे साथ होंगे जारी
एचपी बोर्ड बारहवीं के नतीजे तीनों स्ट्रीम के लिए एक साथ जारी किए जाएंगे. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट ऊपर बतायी गई वेबसाइट से चेक किय जा सकेगा.
इन डेट्स पर हुए थे एग्जाम
ये भी जान लें कि एचपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं और अब नतीजे रिलीज हो रहे हैं. पिछली साल की बात करें तो पिछली साल यानी साल 2023 में रिजल्ट मई महीने मे जारी हुआ था. इस बार भी मई लगने में केवल दो दिन का समय बचा है.
इतने बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
एचपी बोर्ड के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होंगे. इसके लिए समय तय हुआ है दोपहर 2.30 बजे का. कई बार नतीजे इसके पहले या बाद में भी घोषित किए जाते हैं. बेहतर होगा ताजा जानकारियों के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और इस पेज से भी जुड़े रहें. यहां आपको पल-पल की सारी खबर मिलेगी.
ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक कर सकते हैं रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चेक किए जा सकते हैं. ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए hpbose.org पर जाएं. वहीं ऑफलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए फोन के मैसेज सेक्शन से टाइप करें HP12 और आपका रोल नंबर, इसे भेज दें 5676750 पर. यहां से भी नतीजे देखे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हाईस्कूल और इंटर पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं इन सरकारी जॉब्स के लिए अप्लाई
HPBOSE Himachal 12th Result 2024 Live: ये हैं टॉपर्स
कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने साइंस स्ट्रीम में एग्जाम टॉप किया है. इन दोनों के 500 में से 494 अंक आए हैं. दोनों ने ही 98.80 फीसदी नम्बर हासिल किए हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर श्रुति शर्मा रहीं 492 नम्बर के साथ और तीसरे स्थान पर एंजल जिनके 491 अंक आए हैं. वहीं, कॉमर्स में स्वप्न कुमार ने टॉप किया है. इसके अलावा 500 में से 490 नम्बर आए हैं. इन्होनें 98 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. जबकि आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर अर्षिता बनीं हैं, जिन्इहोंने 500 में से 490 नम्बर अर्जित किए हैं.
HPBOSE Himachal 12th Result 2024 Live: आधिकारिक साइट पर देखें नतीजे
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जा सकते हैं.
HPBOSE Himachal 12th Result 2024 Live: पास प्रतिशत में गिरावट
12वीं क्लास की परीक्षा के कुल पास प्रतिशत में इस बार पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है. 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 73.76 फीसदी आया है. जबकि बीते साल 79.74 फीसदी रहा था. 2023 के मुकाबले इस साल 5.64 फीसदी की गिरावट है.
HPBOSE Himachal 12th Result 2024 Live: टॉप 10 में छात्रओं का दबदबा
इस परीक्षा में टॉप 10 में कुल 41 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. जबकि टॉप 10 में 30 छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है. एग्जाम में कुल 85 हजार 777 विद्यार्थी शमिल हुए थे. इनमें से 63,092 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.
HPBOSE Himachal 12th Result 2024 Live: ऐसे रहे इस बार के नतीजे
इस बार का एचपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 73.76 फीसदी स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है.