HPBOSE12th Result 2022 Date : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कल यानी 18 जून को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किया जाएगा. परिणाम का इंतज़ार कर रहे स्टूडेंट्स अपना परिणाम हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकेंगे. हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया की बोर्ड ने परिणाम घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है. यदि कोई बड़ी बाधा नही पड़ी तो कल 12वी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. इसके बाद जल्द ही 10 वीं का परिणाम भी आ सकता है.


बता दें कि HPBOSE ने 22 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा का आयोजन किया था, जबकि कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 23 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया गया था. 


ऐसे चेक करें रिजल्ट 



  • छात्र hpbose.org पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर दाएं तरफ Result नाम के विकल्प पर जाएं.

  • अब यहां 'HPSOS 12th Result, June-2022' नाम का लिंक दिखाई देगा, इस ​पर क्लिक करते ही आपको रोल नंबर के लिए पूछेगा, यदि रोल नंबर याद नहीं है तो आप प्रवेश पत्र देखें उसमें मिल जाएगा, रोल नंबर डालते ही और Search बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा.


रिजल्ट देखने के लिए जरूरी डिटेल्स 
रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी इन्हें पहले से तैयार रखें. इसके लिए कैंडिडेट्स को उनका बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर और स्कूल कोड चाहिए होगा. ये जानकारी आपको एडमिट कार्ड से मिल जाएगा. इसलिए प्रवेश पत्र पहुंच में ही रखें.


​​ESIC Result 2022: अपर डिवीजन क्लर्क मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक


​​India Post GD Result 2022: इंडिया पोस्ट ने जारी किया जीडीएस परीक्षा का रिजल्ट, इस दिन से पहले करा लें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI