HPSSC Sub Station Attendant Result 2022: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने सब स्टेशन अटेंडेंट (SSA) के पद पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. एचपीएसएससी ने इस परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर 2022 को कराया था.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा के लिए कुल 17,987 ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से लिखित परीक्षा के लिए कुल 14984 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. आयोग के अनुसार 658 उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए योग्य घोषित किया गया है. इस भर्ती अभियान के जरिए सब स्टेशन अटेंडेंट (SSA) के पद के लिए कुल 163 रिक्ति पद को भरा जाना है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की पात्रता आदि के संबंध में दस्तावेज़ सत्यापन 17 से 23 नवंबर 2022 को सुबह 9:30 बजे हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के परिसर में आयोजित किया जाएगा.
इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करें के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी "सूचनाएं" टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार 'नवीनतम अधिसूचना' पर क्लिक करें
- स्टेप 4: अब अभ्यर्थी सब स्टेशन अटेंडेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 5: इसके बाद एसएसए परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार भविष्य के उद्देश्यों के लिए चेक करें और डाउनलोड करें
JKSSB ने जारी किया रिजल्ट-
जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने ड्राइवर और ट्रैक्टर ड्राइवर पद के लिए हुए ड्राइविंग टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट jkssb.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI