HPTET Result: एचपी टीईटी जून 2020 परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, hpbose.org पर करें चेक
HPTET Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने TET जून 2020 परीक्षा का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर घोषित कर दिया है.
HPTET Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) जून 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड ने HPTET जून 2020 के सभी विषयों की हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. बोर्ड ने जून 2020 HPTET की परीक्षा का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर घोषित किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो HPTET जून 2020 के किसी भी विषय की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर अपना रोल नंबर इंटर कर चेक कर सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट घोषित करने से सम्बंधित एक नोटिस 29-09-2020 को ही बोर्ड ने जारी किया था.
अगस्त 2020 में आयोजित हुई थी HPTET जून 2020 परीक्षा: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) जून 2020 का आयोजन 25 अगस्त 2020 से 28 अगस्त 2020 तक किया था. HPTET जून 2020 परीक्षा का आयोजन टीईटी (आर्ट्स), टीईटी (नॉन मेडिकल), टीईटी (मेडिकल), टीईटी लैंग्वेज टीचर, टीईटी शास्त्री, जेबीटी, टीईटी पंजाबी और टीईटी उर्दू के लिए किया गया था.
घोषित हुए रिजल्ट में टीईटी (आर्ट्स) और टीईटी (नॉन मेडिकल) में कुल इतने अभ्यर्थी हुए सफल: हिमाचल बोर्ड द्वारा HPTET जून 2020 परीक्षा के घोषित किए गए रिजल्ट में सफल घोषित होने वाले अभ्यर्थियों की बात करें तो टीईटी (आर्ट्स) में कुल सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 07 हजार 074 (42.52 फीसद) और टीईटी (नॉन मेडिकल) में सफल होने वाले अभ्यर्थियों कुल संख्या 528 (8.95 फीसद) ही रही. वहीँ परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में सबसे अधिक संख्या टीईटी (आर्ट्स) के लिए रही जिसमें कुल करीब 16 हजार 636 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया और टीईटी (नॉन मेडिकल) की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5898 रही.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI