(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HRTC Driver Result 2021: हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम ड्राईवर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां चेक करें फाइनल लिस्ट
HRTC Driver Result 2021: हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने प्रदेश में ड्राईवर के पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स hrtchp.com पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Himachal Road Transport Corporation HRTC Driver Result 2021: हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम {Himachal Road Transport Corporation} ने प्रदेश में 400 ड्राईवर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट hrtchp.com पर जारी कर दिया है. एचआरटीसी ड्राईवर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट एक पीडीएफ फाइल में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है. एचआरटीसी ड्राइवर मेरिट लिस्ट को फाइनल ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर तैयार किया गया है. जो कैंडिडेट्स एचआरटीसी ड्राईवर भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने नाम और रोल नंबर के अनुसार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एचआरटीसी ड्राईवर के फाइनल रिजल्ट का लिंक नीचे दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक करके भी कैंडिडेट्स केटेगरी वाइज रिजल्ट और फाइनल मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
HRTC Driver Result Download Link:
इस फाइनल रिजल्ट के लिए जारी नोटिस मुताबिक़ एचआरटीसी में ड्राइवरों के 400 पदों के अगेंस्ट कुल 359 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है. एचआरटीसी ड्राइविंग टेस्ट 01 जनवरी से 29 जनवरी 2021 तक संभागीय कार्यशाला तारादेवी में आयोजित किया गया था. हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने ड्राईवर के 400 पदों को भरने के लिए 02 जनवरी 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके लिए आवेदन स्वीकार करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2020 थी. वहीं ट्राइबल एरियाज के कैंडिडेट्स 3 फरवरी 2020 तक अपने आवेदन भेज सकते थे.
एचआरटीसी ड्राइवर रिजल्ट 2021 कैसे डाउनलोड करें?
- कैंडिडेट्स हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करें.
- होमपेज पर, देये गए लिंक LIST OF 359 CANDIDATES SELECTED AGAINST THE 400 POSTS OF DRIVERS ADVERTISED ON 01.2020 ON THE BASIS OF MERIT (CETEGORY WISE) IN FINAL DRIVING TEST CONDUCTED W.E.F. 01.01.2021 TO 29.01.2021 AT DIVISIONAL WORKSHOP TARADEVI पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एचआरटीसी ड्राइवर रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- कैंडिडेट्स अपने रोल नंबर, नाम और विवरण की जांच करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI