हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हरियाणा के विभिन्न सरकारी विभागों में 4858 ग्रुप डी के पदों को भर्ती करने के लिए एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 2019 का आयोजन 21-23 सितंबर 2019 को किया गया था. इस परीक्षा की आंसर की अक्टूबर 2019 में ही आधिकारिक साईट पर जारी कर दी गई थी. गलत उत्तर के लिए आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई थी. दर्ज की गई आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया.
एचएसएससी क्लर्क की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब दस्तावेजों की जांच (Scrutiny of Documents) के लिए बुलाया जाएगा. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 7 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 तक आयोजित की जायेगी. समस्त सफल आवेदकों के पास तिथि और समय की सूचना आयोग द्वारा प्रेषित समयानुसार प्रषित कर दी जाएगी. उम्मीदवार यह ध्यान दें कि डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकुला शुरू की जायेगी. सफल अभ्यर्थियों को सुनिश्चित समय पर अपने साथ ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ सभी डॉक्यमेंट्स की फोटोकॉपी भी लानी चाहिए. जा अभ्यर्थी सुनिश्चित समय पर नहीं पहुंचता है तो उसे आगे कोई मौका नहीं दिया जाएगा.
नोट: प्रत्येक अभ्यर्थी को चाहिए कि वह समय से 30 घंटे पूर्व सुनिश्चित स्थान पर पहुँच जाएँ. पहुंचकर पुनः एक बार अपने दस्तावेजों को चेक करलें.
एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 2019 रिजल्ट हेतु क्लिक करें.
एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 2019 से सम्बंधित मुख्य तथ्य
- विज्ञापन संख्या: 05/2019
- रिक्तियों की कुल संख्या: 4858 पद
- पद का नाम: क्लर्क (हरियाणा राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लिए)
- आधिकारिक अधिसूचना जारी करने की तिथि: 20 जून 2019
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि: 24 जून 2019
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2019
- एचएसएससी क्लर्क भर्ती 2019 के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 2 अगस्त 2019
- एचएसएससी क्लर्क उत्तर कुंजी 2019 जारी होने की तिथि: 11 अक्टूबर 2019
- आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि: 15 अक्टूबर 2019
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI