हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) ने क्लर्क के पद के लिए शेष परिणाम (वेटिंग रिजल्ट) भी जारी कर दिया है. उम्मीदवार HSSC क्लर्क परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक https://www.hssc.gov.in/hssccms/uploads/results/37128-clerk-waiting.pdf पर भी क्लिक कर सकते हैं.
इस आधार पर जारी की गई वेटिंग लिस्ट
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, “पहले के नोटिस दिनांक 03.09.2020, 22.10.2020 लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और क्लर्क के पद के लिए सामाजिक-आर्थिक मानदंड के आधार पर वेटिंग लिस्ट जारी की गई है. परिणाम कैटेगिरीवाइज और योग्यता के अनुसार दिखाया गया है और प्रत्येक श्रेणी में पहले से चयनित उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों को कोष्ठक में दिखाया गया है.
21 से 23 सितंबर 2019 को हुई थी HSSC क्लर्क परीक्षा
बता दें कि एसएसएससी क्लर्क परीक्षा 21 से 23 सितंबर 2019 को हुई थी. इसमें सफल हुए कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स की जांच 7 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 और 17,18 व 19 फरवरी 2020 और 5 से 7 अगस्त 2020 के बीच की गई थी. अनुपस्थित कैंडिडेट्स की स्क्रूटनी 25 और 27 जुलाई 2020 को आयोजित की गई थी.
कैसे डाउनलोड करें HSSC क्लर्क वेटिंग लिस्ट 2021
1-सबसे पहले आयोग कि आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं
2- यहां होमपेज पर, ‘Final Result Remaining(waiting) for the post of Clerk, Cat.No. 01’के लिंक पर क्लिक करें.
3-अगले स्टेप में HSSC रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें.
4 सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर चेक करें.
5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI