HSSC JE Civil Result 2020 Declared: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एचएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया है. वे कैंडिडेट जिन्होंने इस साल यह परीक्षा दी हो, वे एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताये गए निर्देशों के अनुसार परिणाम देख सकते हैं. यह परीक्षा 1259 पदों के लिए हुयी थी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2020 के 6 पद अभी भी खाली हैं. दरअसल ये पद विजुअली हैंडिकैप्ड और ऑटिज़्म श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए हैं. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि एचएसएससी जेई परीक्षा 2020 की वेटिंग लिस्ट भी अभी जारी नहीं हुई है. इसके लिये कैंडिडेट्स को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड सकता है. परिणाम देखने के लिये एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है www.hssc.gov.in.


ऐसे देखें रिजल्ट –


रिजल्‍ट देखने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. वहां रिजल्ट की पीडीएफ दी होगी उस पर क्लिक करें. पीडीएफ खुलने के बाद  Ctrl + F बटन दबायें. इसे दबाने से फाइंड ऑप्शन का विकल्प खुल जायेगा. अब बतायी गयी जगह पर अपना रोल नंबर डालें. ऐसा करते ही आपका रोलनंबर पीडीएफ में दिये सभी रोलनंबर्स के बीच हाईलाईट हो जायेगा, जिसमें कितने अंक पाये हैं इसका विवरण होगा. इस पीडीएफ में सभी कैंडिडेट्स के अंकों का विवरण दिया होगा. पीडीएफ में कैटेगरी वाइज़ और रोल नंबर वाइज़ अंक दिये हुये हैं, जहां से आप उन्हें चेक कर सकते हैं.


चयन प्रक्रिया और कटऑफ –


एचएसएससी जेई परीक्षा (सिविल) 2020 में चयनित होने के लिये लिखित परीक्षा को 90 अंक एलॉट किये गये थे और सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया और अनुभव को 10 अंक दिये गये थे. जबकि एचएसएससी जेई रिजल्ट का कटऑफ इस प्रकार है.


सामान्य श्रेणी: 63


एससी श्रेणी: 56


बीसीए श्रेणी: 58


बीसीबी श्रेणी: 59


ईडब्ल्यूएस श्रेणी: 60


ईएसएम सामान्य स्व: 29


डीईएसएम श्रेणी: 37


ईएसएम अनुसूचित जाति श्रेणी: 31


ईएसएम बीसीए श्रेणी: 22


ईएसएम बीसीबी श्रेणी: 23


ओएच श्रेणी: 55


एचएच श्रेणी: 37


वीएच श्रेणी: 38


ऑटिज्म श्रेणी: 47


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI