HSSC Constable Result: हरियाणा SSC कांस्टेबल {जीडी} रिजल्ट जारी, hssc.gov.in पर ऐसे चेक करें HSSC रिजल्ट & मार्क्स
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुरुष पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
HSSC Constable Result: हरियाणा एसएससी कांस्टेबल जीडी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यह रिजल्ट HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पीडीएफ फाइल में अपलोड किया गया है. जो कैंडिडेट्स HSSC Constable लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट अपने अनुक्रमांक के द्वारा चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ HSSC Constable का रिजल्ट और मार्क्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं.
HSSC Male Constable {GD} Exam Result and marks केलिए क्लिक करें:
HSSC Constable written Result ऐसे करें चेक
- कैंडिडेट्स सबसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें.
- उसके बाद Result सेक्शन पर क्लिक करें.
- रिजल्ट सेक्शन पर Advertisement No.3/ 2018 के detail of candidates for the post of Male Constable (GD), Cat. No. 01 की PDF पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद एक PDF फाइल खुलेगी.
- इस PDF फाइल में कैंडिडेट्स अपने अनुक्रमांक के साथ रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
नोट: कैंडिडेट्स ध्यान दें कि यह फाइल काफी भारी है नेट की स्पीड कम होने पर इसे खुलें में देर हो सकती है.
Roll No. wise Result Sheet of Written Examination for the Post of Male Constable (GD)
विदित हो कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा के पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के 6000 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी. जिसमें करीब 5000 पद पुरुष कांस्टेबल के लिए और 1000 पद महिला पुलिस कांस्टेबल के लिए आरक्षित था. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जून 2019 से शुरू हुई थी और इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथि 26 जून 2019 निर्धारित थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI