HSSC SI PST Result Declared: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला) PST परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार PST राउंड के लिए उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए हरियाणा पुलिस SI महिला PST 11, 13 और 14 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. HSSC भर्ती रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए हरियाणा पुलिस विभाग के तहत ग्रुप सी में सब इंस्पेक्टर (महिला) के 65 पदों पर भर्ती की जाएगी.
PST क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार PMT में शामिल होंगे
HSSC SI महिला PST क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) के लिए उपस्थित होने के लिए एलिजिबल हैं. पीएमटी (PMT) और डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी 20 अक्टूबर को होगी. पीएमटी क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही उसी दिन डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी में भाग ले सकेंगे. HSSC मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं. कुल मिलाकर 546 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है.
HSSC SI महिला परिणाम 2021 डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
- रिजल्ट सेक्शन के तहत पीएसटी ( फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट) का परिणाम और नोटिस टू कैंडिडेट्स फॉर पीएमटी एंड स्क्रूटनी ऑफ डाक्यूमेंट्स फॉर द पोस्ट सब-इंस्पेक्टर (फीमेल) कैट.नं.02 पर क्लिक करें.
- HSSC SI महिला परिणाम मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रोल नंबर सर्च कर परिणाम चेक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट और अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
DU UG Admission 2021: तीसरी कट-ऑफ लिस्ट आज होगी जारी, आधी से ज्यादा सीटें पहले ही हो चुकी हैं फुल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI