HTET Answer Key 2021: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी, bseh.org.in पर करें चेक, 8 जनवरी तक करें आपत्ति
Haryana TET Answer Key 2021: 2 और 3 जनवरी 2021 को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की आंसर कुंजी जारी कर दी गई हैं. परीक्षार्थी bseh.org.in पर अपलोड HTET 2021 आंसर की चेक कर सकते हैं.
![HTET Answer Key 2021: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी, bseh.org.in पर करें चेक, 8 जनवरी तक करें आपत्ति HTET 2021- Provisional Answer Key of Haryana Teacher Eligibility Test released file to objection by 8 January HTET Answer Key 2021: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी, bseh.org.in पर करें चेक, 8 जनवरी तक करें आपत्ति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/14115736/pjimage-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Teacher Eligibility Test 2020 Answer key released: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 02 और 03 जनवरी 2021 को आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 की {HTET 202} ड्राफ्ट आंसर की जारी कर दी गई हैं. यह आंसर की बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर bseh.org.in पर अपलोड है. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स बोर्ड द्वारा जारी आंसर कुंजी की मदद से अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं.
बोर्ड ने एचटेट लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) व लेवल-3 (पीजीटी) से सम्बन्धित सभी विषयों की ड्राफट उत्तरकुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर 03 जनवरी 2021 को ही अपलोड कर दी गई हैं. सभी परीक्षार्थी संबंधित आंसर की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक पोर्टल से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी चाहें तो वे इस आंसर की को नीचे किये गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी विषयवार/लेवलवाइज आंसर की डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं.
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 की किसी आंसर या क्वेश्चन से संतुष्ट नहीं हैं तो वे अपनी आपत्ति 8 जनवरी 2021 तक बोर्ड की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर दर्ज करा सकते हैं. HTET Exam 2020 आंसर की संबधी नोटिस भी आधिकारिक साईट पर जारी की गई है. बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने इस नोटिस के जरिए बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय की ओर से 02 & 03 जनवरी को आयोजित करवाई गई विषयों की उत्तरकुंजी चेक कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि किसी परीक्षार्थी को प्रश्र-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्र या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्र के उत्तर (विकल्प) के बारे में कोई आपत्ति हो तो इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों सहित चार से आठ जनवरी शाम पांच बजे तक निर्धारित शुल्क 200 रूपये प्रति प्रश्र के हिसाब से जमा करवाते हुए अपनी आपत्ति ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं. इसके बाद अर्थात निर्धारित अंतिम समय सीमा के बाद प्राप्त किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा. समय से भेजी गई आपत्ति सही पाई जाने पर उस प्रश्र के लिए जमा शुल्क संबंधित परीक्षार्थी को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद वापस कर दिया जाएगा.
HTET-2020 Answer Key for L-III & II
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)