हरियाणा बोर्ड द्वारा एचटीईटी 2019 रिजल्ट {रिवाइज्ड} जारी, इस तारीख से होगा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (HTET 2019) का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपने रिजल्ट यहां से देख सकते हैं.
HTET Haryana Teacher Eligibility Test 2019 Result out: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 {HTET 2019} का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट एक PDF फाइल में दिया गया है जो कि बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि इस एचटीईटी रिवाइज्ड रिजलट में 351 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है.
इस तारीख से होगा HTET रिजल्ट {रिवाइज्ड}का वेरिफिकेशन
जो कैंडिडेट्स हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट में सफल घोषित किये गए हैं उन सभी कैंडिडेटस का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जायेगा जो कि 18-07-2020 से शुरू होकर 31-07-2020 तक चलेगा.
नवंबर 2019 में हुई थी HTET परीक्षा
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी-2019) 16 और 17 नवंबर 2019 को हुई थी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट या रिवाइज्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एचटीईटी-2019 का रिजल्ट 9 जनवरी को किया गया था जारी
एचटीईटी-2019 की परीक्षा तीनों लेवल PRT,TGT और PGT के लिए हुई थी जिसका फाइनल रिजल्ट 9 जनवरी 2020 को जारी किया गया था. यह रिजल्ट जारी करते समय बोर्ड ने कहा था कि कोई तकनीकी गलती होने पर बोर्ड को यह रिजल्ट वापस लेने का पूरा अधिकार होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षाओं में लेवल-1 ( HTET Level 1 ) में 9.79%, लेवल-2 में 10.76 फीसदी और लेवल-3 में 4.23 फीसदी अभ्यर्थी सफल घोषित किये गए हैं.
HTET 2019 की परीक्षा शामिल कैंडिडेट्स का विवरण
HTET 2019 की परीक्षा में कुल 261574 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. लेवल-1 की परीक्षा में कुल 78,879 कैंडिडेट्स शामिल हुए, जिनमें से 4243 यानी 9.79 फीसदी परीक्षार्थी ही सफल घोषित हुए. एक लाख 47 कैंडिडेट्स लेवल-2 की परीक्षा में बैठे थे जिनमें से 6754 यानी 10.76 फीसदी ही पास हुए हैं वहीँ लेवल-3 में 82 हजार 648 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 3496 यानी 4.72 फीसदी पास हुए हैं.
इस साल IIT में एडमिशन के लिए 12वीं के अंकों को नहीं दिया जाएगा वेटेज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI