HTET Result 2020: हरियाणा TET का रिजल्ट हुआ जारी, महिलाओं को पीछे कर पुरुषों ने मारी बाजी
HTET Result 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 के लेवल-1, 2 और 3 का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दिया.
HTET Result 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH), भिवानी ने आज हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 (HTET-2020) के लेवल-1, 2 और 3 का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि HTET-2020 की यह परीक्षा 02 और 03 जनवरी को आयोजित की गई थी.
HTET का रिजल्ट जारी करते हुए BSEH के अध्यक्ष डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 02 लाख 37 हजार 806 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 70 हजार 112 जबकि महिला अभ्यर्थियों की संख्या 01 लाख 67 हजार 694 थी.
ऐसा रहा HTET-2020 का लेवल वाइज रिजल्ट:
लेवल-1 यानी कि PRT का रिजल्ट: HTET-2020 की लेवल-1 की परीक्षा में कुल 66 हजार 883 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 20 हजार 553 जबकि महिला अभ्यर्थियों की संख्या 46 हजार 330 थी. वहीँ अगर लेवल-1 की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की बात करें तो पास होने वाले कुल पुरुषों की संख्या 01 हजार 863 (9.06%) और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 02 हजार 843 (6.14%) है.
लेवल-2 (टीजीटी) का रिजल्ट: HTET-2020 की लेवल-2 की परीक्षा में कुल 95 हजार 820 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 26 हजार 413 जबकि महिला अभ्यर्थियों की संख्या 69 हजार 407 थी. वहीँ अगर लेवल-2 की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की बात करें तो पास होने वाले कुल पुरुषों की संख्या 01 हजार 612 (6.10%) और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 03 हजार 322 (4.79%) है.
लेवल-3 (पीजीटी) का रिजल्ट: HTET-2020 की लेवल-3 की परीक्षा में कुल 75 हजार 103 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 23 हजार 146 जबकि महिला अभ्यर्थियों की संख्या 51 हजार 957 थी. वहीँ अगर लेवल-3 की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की बात करें तो पास होने वाले कुल पुरुषों की संख्या 01 हजार 274 (5.50%) और महिला अभ्यर्थियों की संख्या 01 हजार 782 (3.43%) है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI