Haryana TET परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
HTET Results 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने एचटीईटी परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
![Haryana TET परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक HTET Results 2022 Declared Haryana Teacher Eligibility Test Result Declared Haryana TET परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/805dbc09961e7735aa3ddd335bb1d9ca1671499709522140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana TET Results 2022 Declared: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने ये रिजल्ट घोषित किया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – bseh.org.in. नतीजे पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी के लिए जारी हुए हैं. इन्हें देखने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
कैसा रहा इस बार का रिजल्ट
हरियाणा टीईटी परीक्षा का आयोजन 03 और 04 दिसंबर 2022 के दिन किया गया था. अगर नतीजों की बात करें तो इस बार का रिजल्ट ऐसा रहा. लेवल वन पीआरटी में कुल 15.83 प्रतिशत कैंडिडेट पास हुए. लेवल टू टीजीटी में कुल 16.46 प्रतिशत और लेवल थ्री पीजीटी में 9.85 परसेंट उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की.
इस बार एग्जाम में कुल 2,61,389 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इनमें से 1,88,083 महिलाएं, 73,301 पुरुष और 5 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हैं.
नतीजे चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.
- यहां होमपेज में राइट साइड पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा HTET 2022 Result. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर आप नतीजे चेक कर सकते हैं और उन्हें डाउनलोड करके प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इसके साथ ही कैंडिडेट्स 21 दिसंबर 2022 से ओएमआर शीट चेक भी कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी रिलीज की गई है. इसे भी वेबसाइट से चेक किया जा सकता है.
- परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
हरियाणा टीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: करियर चुनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)