Indian Air Force Agniveer Result 2022: इंडियन एयर फोर्स द्वारा अग्निवीर (Indian Air Force Agniveer) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. एयर फोर्स ने इस परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 से किया था.


एयर फोर्स (Air Force) द्वारा प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक किया गया था. पहले चरण की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आपको बता दें कि दूसरे चरण की परीक्षा 1 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी.जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इन भर्ती अभियान के द्वारा एयर फोर्स में अग्निवीर के कुल 3500 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू होकर 5 जुलाई 2022 तक चली थी.


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास मांगी गई थी. जबकि उम्मीदवार की आयु की बात करें तो उम्मीदवार का जन्म 29 दिसंबर 1999 और 29 जून 2005 के बीच होना चाहिए. अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को पीएसएल राउंड के लिए बुलाया जाएगा. जिसके आयोजन 01 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाना है.


Indian Air Force Agniveer Result 2022: इस प्रकार चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर दिए परिणाम लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार की स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा लें.


​UPSC Interview: सिविल सेवा के इंटरव्यू में फेल होने पर करें ये काम, खराब नहीं होगा करियर


​​Punjab & Haryana HC Recruitment 2022: पंजाब और हरियाणा कोर्ट में निकली क्लर्क के बंपर पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI