IBPS ने जारी किया बैंक पीओ भर्ती का स्कोरकार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें फटाफट चेक
आईबीपीएस ने बैंक पीओ भर्ती एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. नतीजे उम्मीदवार आधिकारिक वेवसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
IBPS PO Prelims Score Card 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की तरफ से IBPS PO प्रीलिम्स का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है. जिनउम्मीदवारों ने भाग लेने वाले बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO/MT-XIV) की भर्ती के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP) में भाग लिया था, वह आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. ये केवल 3 दिसंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे.
IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई थी. आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 21 नवंबर, 2024 को घोषित किया गया था. परिणाम 28 नवंबर, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें-
14 दिसंबर को CTET का एग्जाम और एडमिट कार्ड का पता नहीं, जानें कब होगी जारी?
IBPS PO Prelims Score Card 2024: कब होगी मेंस परीक्षा
आधिकारिक नोटिस के अनुसार आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 30 नवंबर, 2024 को आयोजित होने की उम्मीद है. संस्थान द्वारा 23 नवंबर 2024 के लिए कॉल लेटर भी जारी कर दिए गए हैं. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस तरह उठाएं लाभ
IBPS PO Prelims Score Card 2024: किस तरह चेक कर सकते हैं स्कोरकार्ड
स्टेप 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और आपका स्कोरकार्ड प्रदर्शित हो जाएगा
स्टेप 5: स्कोरकार्ड देखें और पेज डाउनलोड करें
स्टेप 6: भविष्य की आवश्यकता के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें
डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें स्कोरकार्ड
ये भी पढ़ें-
नागार्जुन की छोटी बहू जैनब रावदजी ने कहां से ली है तालीम, जानें उनके पास कौन-कौन सी डिग्री?