IBPS Clerk Mains Result 2020: आज घोषित होगा आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
IBPS Clerk Mains Result 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन {IBPS-आईबीपीएस} द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा के रिजल्ट आज 1 अप्रैल 2021 को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे ibps.in पर चेक कर सकेंगें.
![IBPS Clerk Mains Result 2020: आज घोषित होगा आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक IBPS Clerk Mains Result 2020 to be released today at ibps in check CRP clerks x main exam results IBPS Clerk Mains Result 2020: आज घोषित होगा आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11191918/exam-result_3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IBPS Clerk Mains Result 2020: आईबीपीएस क्लर्क मेंस 2020 का रिजल्ट आज 1 अप्रैल 2021 को घोषित किया जाएगा. जो कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. जो कैंडिडेट्स आईबीपीएस क्लर्क मेंस 2020 की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे वे रिजल्ट जारी होने के बाद आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर जाकर चेक कर सकेंगें. विदित है कि आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.
आईबीपीएस क्लर्क मेंस 2020 रिजल्ट के जारी होने संबंधी नोटिस में कहा गया है कि संस्थान सीआरपी क्लर्क-X भर्ती 2021-22 के लिए आयोजित आईबीपीएस क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020 की घोषणा आज देर शाम तक करेगा .
विदित है कि आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क-X के माध्यम से देश के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के 2557 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके तहत आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को किया गया था. जिसके नतीजे 10 फरवरी 2021 को घोषित किये गये थे. जो कैंडिडेट्स प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे. उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया गया था.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में क्लर्क के 2557 पदों पर भर्ती किया जाना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)