(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IBPS Clerk Prelims result 2020: आज जारी होगा आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट, Ibps.in से करें चेक
IBPS Clerk Prelims Result 2020: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 31 दिसंबर 2020 को जारी किया जायेगा.
IBPS Clerk Recruitment Exam {Prelims} Result 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन {IBPS} आज 31 दिसंबर 2020 को आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा 2020 के नतीजे आधिकारिक साईट पर जारी किये जायेंगे. जो कैंडिडेट्स IBPS Clerk भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए हैं वे अपने प्रीलिम्स रिजल्ट आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से चेक सकेंगे.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्री परीक्षा 2020 देश के विभिन्न शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 5, 12 व 13 दिसंबर 2020 को आयोजित हुई थी. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी. आईबीपीएस द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट 31 दिसंबर 2020 को जारी किया जाएगा. इसके बाद आईबीपीएस क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन ऑनलाइन मोड़ में 24 जनवरी 2021 को किया जायेगा. मुख्य परीक्षा में उन्हीं कैंडिडेट्स को शामिल होने की अनुमति होगी जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है.
आईबीपीएस द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक आईबीपीएस क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2021 से डाउनलोड किये जा सकेंगे. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट अप्रैल 2021 में घोषित किया जाएगा.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) के अनुसार, क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 2020 में चार सेक्शन होंगे हैं. जिसमें सामान्य / वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता & कंप्यूटर योग्यता एवं मात्रात्मक योग्यता शामिल हैं. मुख्य परीक्षा कुल 200 मार्क्स की हैं. मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची बनाई जायेगी.
आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सेलेक्शन {आईबीपीएस} की ओर से क्लर्क के पद के लिए कुल 2557 भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए थे. ये भर्तियां बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएंगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI