इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की तरफ से क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024 जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने स्कोर कार्ड को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी परीक्षा का स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध रहेगा. IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 1 अक्टूबर 2024 को घोषित किया गया था. परिणाम 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी. IBPS क्लर्क 2024 में 11 भाग लेने वाले बैंकों में 6,148 रिक्तियों को भरा जाएगा.
जो उम्मीदवार IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए हैं, वे मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं. मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने की संभावना है. प्रीलिम परीक्षा के कॉल लेटर को परीक्षा के समय नहीं लिया गया था. सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के कॉल लेटर के साथ प्रीलिम परीक्षा के कॉल लेटर और अन्य आवश्यक दस्तावेज लाना होगा, जैसा कि सूचना हैंडआउट में बताया गया है. ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यहां से की है पढ़ाई? स्पेशल फोर्सेज में इतने साल किया काम
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024 कैसे चेक करें
- IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
- डिटेल्स दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका स्कोर कार्ड प्रदर्शित होगा.
- फिर उम्मीदवार स्कोर कार्ड की जांच करें और पृष्ठ को डाउनलोड करें.
- अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए एक हार्ड कॉपी रखें.
Direct Link की मदद से चेक करें नतीजे
यह भी पढ़ें- MCA या MBA किस में करियर बनाना हो सकता है आपके लिए फायदेमंद, किसमें बेहतर रहेगा करियर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI