IBPS Clerk Prelims Scores 2022: आईबीपीएस ने जारी किए प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर, ऐसे करें चेक
IBPS Scores 2022: आईबीपीएस (IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर घोषित कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स द्वारा आसानी से चेक कर सकते हैं.
IBPS Clerk Prelims scores 2022: बैंकिंग कार्मिक संस्थान (IBPS) द्वारा आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2022 (IBPS Clerk Prelims Exam 2022) के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) पद के लिए अपना स्कोर कार्ड चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज करने की जरूरत होगी.
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. इस भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं होगा. केवल मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2022 (IBPS Clerk Main Exam 2022) का आयोजन 24 सितंबर 2022 को किया जाएगा. आईबीपीएस ने 12 सितंबर को मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि वह परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का गैजेट लेकर न पहुंचे. इसके अलावा उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के अलावा वैलिड आईडी प्रूफ लेकर पहुंचे. ऐसा न करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
इस तरह चेक करें नतीजे
- स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करें जहां लिखा हो: "सीआरपी-आरआरबी-XI-कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के अपने स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें"
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन करें
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार का स्कोर कार्ड पर दिखाई देगा
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार स्कोर कार्ड को डाउनलोड करें
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें
IBPS RRB Admit Card: IBPS RRB क्लर्क फेज 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI