आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां करें चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन द्वारा CRP क्लर्क-XI का मुख्य परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है.
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्लर्क पद के लिए हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. यह रिजल्ट बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक साइट पर 30 अप्रैल 2022 तक मौजूद रहेगा.
इस दिन आयोजित की गई थी परीक्षा
25 जनवरी 2022 को देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था.
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
इस परीक्षा के माध्यम से क्लर्क के 7885 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं. इस भर्ती द्वारा बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अलावा कई बैंकों में भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करके अधिकृत आईबीपीएस वेबसाइट www.ibps.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं. उम्मीदवार अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद लें.
अभ्यर्थी आईबीपीएस क्लर्क मेन रिजल्ट ऐसे करें चेक
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए View your Result of Online Main Examination for CRP-Clerks-XI के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करें और सबमिट करें.
- चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 5: अब अभ्यर्थी नतीजे चेक करें और डाउनलोड करें.
- चरण 6: अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.
अगर आप भी कर रहे है बैंक पीओ के एग्जाम की तैयारी तो यहां दें ध्यान, काम आएंगी ये टिप्स
इन टिप्स की मदद से छात्र करें जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI