IBPS RRB Mains Result 2021: बैंकिंग कार्मिक संस्थानक्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या IBPS RRB पीओ मेन्स परिणाम 2021 जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट 20 अक्टूबर 2021 तक पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. IBPS RRB पीओ मेन्स रिजल्ट 2021 25 सितंबर, 2021 को आयोजित परीक्षा के लिए जारी किया गया है. ये परीक्षा 5000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. परिणाम चेक करने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.


IBPS RRB  पीओ मेन्स रिजल्ट 2021 कैसे चेक करें



  • उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी पीओ की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in  पर जाना होगा.

  • होम पेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'सीआरपी-आरआरबी-एक्स अधिकारी स्केल I, II और III के लिए ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.'

  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम और स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • फाइनल रिक्रूटमेंट और फ्यूचर रेफरेंस के लिए परिणाम का प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.


20 अक्टूबर तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध है परिणाम
उम्मीदवार ध्यान दें कि आईबीपीएस (IBPS) आरआरबी (RRB) पीओ (PO) मेंस रिजल्ट 2021 उन्हें फाइनल रिक्रूटमेंट के लिए क्वालीफाई होने में मदद करेगा. परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी और इसमें 200 अंकों के लिए 200 एमसीक्यू थे. उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे अपना स्कोर समय पर डाउनलोड करें क्योंकि 20 अक्टूबर 2021 के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: बिना कोचिंग के Saloni Verma ने यूपीएससी में हासिल की सफलता, जानें जरूरी बातें


Maharashtra TET 2021: महाराष्ट्र TET 2021 के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, 31 अक्टूबर को है एग्जाम



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI