IBPS PO Main Result 2024 Out: जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा में भाग लिया था उनके लिए बेहद बढ़िया खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर्स व मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए मेंस एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर देख सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं. आईबीपीएस पीओ परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा.
आईबीपीएस पीओ 2023 भर्ती एग्जाम का रिजल्ट 3049 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए जारी किया गया है. प्रत्येक अभ्यर्थी को ऑनलाइन मेंस एग्जाम के प्रत्येक टेस्ट में कम से कम नंबर प्राप्त करना जरूरी है. आईबीपीएस पीओ इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के लिए न्यूनतम कुल नंबर भी प्राप्त करना जरूरी है. बता दें कि आईबीपीएस पीओ मेंस लिखित परीक्षा का आयोजन 05 नवंबर, 2023 को किया गया था. ये परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस एग्जाम में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी किया जाएगा. जबकि इंटरव्यू फरवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा.
आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में आयोजित परीक्षा के आधार पर होगा. इनमें प्रीलिम्स, मेंस व इंटरव्यू राउंड शामिल है. इन तीनों चरणों में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को देश में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में परिवीक्षाधीन अधिकारी पदों पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
किस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवारों को सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार की कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें
- स्टेप 8: अब उम्मीदवार नतीजे डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
डायरेक्ट लिंक के जरिए नतीजे चेक करें
यह भी पढ़े- इनमें से कोई भी परीक्षा पास कर ली तो लाइफ हो जाएगी सेट, जानिए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI