IBPS PO Mains Result: आईबीपीएस पीओ मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी, यहां एक क्लिक में करें चेक
परीक्षा में पास युवाओं को अब इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से इंटरव्यू एवं पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस पीओ मेन 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जितने भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे उन्हें आगे इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इसमें जितने भी उम्मीदवार पास होंगे उनका सलेक्शन प्रोबेशनरी ऑफिसर या फिर मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में होगा.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
उम्मीदवारों को सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा. इसके बाद CRP-PO/MTs-XII के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आपको यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और सबमिट करें. जैसे ही आप ये सभी प्रक्रियाएं पूरी करेंगे आईबीपीएस पीओ मेन्स का परिणाम आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
अब इंटरव्यू के लिए बुलाए जांएगे उम्मीदवार
परीक्षा में पास युवाओं को अब इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से इंटरव्यू एवं पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड के लिए बुलाया जाएगा. वहीं आपको बता दें उम्मीदवार अपना रिजल्ट 16 जनवरी, 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
इतने पदों के लिए निकाली गई थी भर्ती
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से पीओ भर्ती के लिए कुल 6,432 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. वहीं इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के द्वारा किया जाएगा, इसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू राउंड शामिल होगा.
इन बैंकों में होगी उम्मीदवारों की भर्ती
जितने भी उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) के पीओ मेन परीक्षा में पास होंगे उनका सिलेक्शन बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक में बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर या फिर मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में होगा.
ये भी पढ़ें: टेबलेट पर बीच में एक सीधी लाइन किस लिए होती है, ये है वजह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI