जिन अभ्यर्थियों ने आईबीपीएस पीओ / एमटी की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं.
प्रोबेशनरी ऑफिसर /मैनेजमेंट ट्रेनी मुख्य परीक्षा 2020
बता दें कि आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर /मैनेजमेंट ट्रेनी मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2019 को किया गया था. इस परीक्षा में उन्हीं परीक्षार्थियों को शामिल किया गया था. जिन्होंने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर /मैनेजमेंट प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी.
आईबीपीएस पीओ / एमटी प्रीलिम्स परीक्षा 12,13,19 और 20 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में की गई थी. आईबीपीएस ने PO/MT प्री परीक्षा का रिजल्ट 1 नवंबर 2019 को जारी किया था.
आईबीपीएस पीओ एमटी परीक्षा के ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसका आयोजन प्रतिभागी संगठनों द्वारा किया जाएगा और आईबीपीएस के सहयोग से प्रत्येक राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के नोडल बैंक समन्वय करेंगे. इंटरव्यू होने के बाद आईबीपीएस प्रोविजिनल अलाटमेंट जारी करेगा.
आईबीपीएस पीओ एमटी मुख्य परीक्षा 2020: स्कोर कार्ड
परीक्षाथियों को अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि की जरुरत पड़ेगी. इसके बिना स्कोर कार्ड नहीं देखा जा सकता है.
आईबीपीएस पीओ एमटी परीक्षा 2020: आवेदन प्रक्रिया
आईबीपीएस ने देश के विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर /मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 अगस्त, 2019 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 अगस्त, 2019 थी.
आईबीपीएस PO/MT मुख्य परीक्षा का स्कोर कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI