IBPS रिजल्ट 2019-20 हुआ घोषित, एसओ और पीओ प्रोविज़नल रिज़र्व लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड
Institute Of Banking Personnel Selection ने क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर आदि पदों की रिज़र्व लिस्ट प्रोविज़नल एलॉटमेंट के अंतर्गत घोषित कर दी है. ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड
IBPS Result 2019-20 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर आदि पदों की रिज़र्व लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोविज़नल एलॉटमेंट के अंतर्गत प्रकाशित कर दी है. वे कैंडिडेट जिन्होंने यह परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. यह रिज़र्व लिस्ट आईबीपीएस सीआरपी रिक्रूटमेंट ऐट्थ के लिये अपलोड की गयी है. रिज़र्व लिस्ट डाउनलोड करने के लिये कैंडिडेट्स को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है www.ibps.in. प्रोविज़नल एलॉटमेंट चेक करने के लिये कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. इसके बाद ही वे रिज़र्व लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस रिज़र्व लिस्ट 19 मई से 30 जून तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
कैसे करें आईबीपीएस रिज़र्व लिस्ट डाउनलोड –
आईबीपीएस प्रोविज़नल एलॉटमेंट चेक करने के लिये रिज़र्व लिस्ट डाउनलोड प्रक्रिया के लिये सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. वहां इस नाम का एक लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें - ‘Click here to View Provisional Allotment under Reserve List for CRP Clerks-VIII’ या ‘Click here to View Provisional Allotment under Reserve List for CRP PO/MT-VIII’ या ‘Click here to View Provisional Allotment under Reserve List for CRP SPL-VIII’. इसके बाद अपने लॉगिन डिटेल्स डालें. ध्यान रहे डिटेल्स डालते समय किसी प्रकार की कोई गलती न करें. इतना करते ही रिज़र्व लिस्ट जिसकी आपको जरूरत है आपके कंप्यूटर पर खुल जायेगी. वहां से इसे डाउनलोड कर लें. बैंक जल्द ही बाकी परिणाम भी घोषित करेगा जो कोरोना और लॉकडाउन की वजह से स्थगित हो गये थे. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI