IBPS RRB PO Prelims Result 2024 Declared Direct Link: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस फॉर आरआरबी, ग्रुप ए पदों के लिए हुई प्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्री परीक्षा में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ibps.in.
अब है मेन्स की बारी
जिन कैंडिडे्टस ने आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्री परीक्षा पास कर ली है उन्हें अब मेन्स एग्जाम देना होगा. कई लेवल की परीक्षा के बाद सेलेक्शन फाइनल होगा. रिजल्ट देखने के लिए और ये जानने के लिए कि मेन्स में आपका सेलेक्शन हुआ है या नहीं कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ, पासवर्ड डालकर सबमिट करना होगा. इसके बाद परिणाम देखा जा सकता है.
इन आसान स्टेप्स से चेक कर सकते हैं परिणाम
- आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्री परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ibps.in पर.
- यहां होमपेज पर सबसे पहले रिजल्ट नाम की टैब तलाशें, मिलने पर उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर देखें कि आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 कहां दिया हुआ है.
- मिलने पर इस पर क्लिक करें. अब जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और डीओबी या पासवर्ड डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे. ये भी पता चल जाएगा कि आपने मेन्स एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया है या नहीं.
- आप चाहें तो इस रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं.
- इस हार्डकॉपी की जरूरत आपको आगे पड़ सकती है.
- इस बारे में आगे की जानकारी या अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
- मेन्स एग्जाम के बारे में जानकारी भी यहीं दी जाएगी.
- कैंडिडेट्स रिजल्ट 11 सितंबर तक चेक कर सकते हैं, इस तारीख तक नतीजे वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे.
मैसेज से दी गई है सूचना
आईबीपीएस ने कुछ कैंडिडेट्स को प्री रिजल्ट जारी होने के सूचनी एसएमएस से दी है और बहुत सारे कैंडिडेट्स के लिए नतीजे रिलीज होने का मैसेज उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा गया है. हालांकि ऐसा सभी कैंडिडेट्स के लिए नहीं हुआ है. कुछ के फॉर्म में भी समस्या थी, जिनका परिणाम नहीं आया है. बाकी कैंडिडेट्स अपडेट्स जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: पहली बार पढ़ाई के लिए छोड़ा है शहर, नए लोगों के बीच ऐसे करें एडजस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI