(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IBPS ने जारी किया ऑफिसर स्केल 1 एग्जाम का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक की मदद से देखें
IBPS RRB Result 2023: आईबीपीएस ने ऑफिसर स्केल 1 प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक कर सकते हैं.
IBPS RRB Result 2023 Officer Scale 1 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) की तरफ से आज ऑफिसर स्केल 1 (Officer Scale 1) के लिए आयोजित हुई आईबीपीएस आरआरबी परिणाम 2023 घोषित कर दिया गया है. वह उम्मीदवार जो ऑफिसर स्केल I प्रारंभिक परीक्षा (Officer Scale 1 Prelims Exam) में शामिल हुए थे, वह आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें कि नतीजे 23 अगस्त से लेकर 30 अगस्त 2023 तक आईबीपीएस की आधिकारिक साइट पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार रिजल्ट को डायरेक्ट लिंक की मदद से भी देख सकते हैं.
भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा अगस्त 2023 में आयोजित की गई थी. पंजीकरण प्रक्रिया 1 जून को शुरू हुई और 21 जून 2023 को समाप्त हुई थी. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. मुख्य परीक्षा सितंबर 2023 में आयोजित की जाएगी. इन रिक्तियों के लिए इंटरव्यू अक्टूबर/नवंबर में आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
IBPS RRB Result 2023 Officer Scale 1 Out: किस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध ऑफिसर स्केल 1 लिंक के लिए आईबीपीएस आरआरबी रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी परिणाम चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें रिजल्ट
यह भी पढ़ें- UP NMMS Scholarship 2023: आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, आवेदन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स कर लें तैयार, देखें लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI