IBPS RRB Result 2023: PO परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी, इस वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स से कर लें डाउनलोड
IBPS RRB XII Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने आरआरबी बारहवीं परीक्षा के स्कोरकार्ड रिलीज कर दिए हैं. इन्हें चेक करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा.
IBPS RRB PO Mains Score Card Out: आईबीपीएस आरआरबी ने पीओ मुख्य परीक्षा 2023 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन के रीजनल रूरल बैंक के विभिन्न पदों के लिए इस परीक्षा में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ibps.in. इस भर्ती परीक्षा के तहत ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल I, II और III पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी.
इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के माध्यम से कुल 8611 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होनी है. ये परीक्षा कई स्टेज में सितंबर और अक्टूबर 2023 के महीने में आयोजित की गई थी. अब इसके स्कोरकार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी ibps.in पर.
- यहां आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा Scores of Candidates Shortlisted For Interview.
- इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, डीओबी आदि.
- डिटेल डालकर एंटर कर दें. इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- आगे की कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
- यहां से आपको सभी डिटेल मिल जाएंगे.
तीन चरण में होगा सेलेक्शन
इन वैकेंसी के लिए सेलेक्शन तीन चरणों में बंटा हुआ है. सबसे पहले प्री परीक्षा आयोजित हुई थी. उसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को मेन्स के लिए बुलाया गया था. मेन्स के बाद इंटरव्यू का आयोजन होगा. फाइनल रिजल्ट मेन्स और इंटरव्यू के अंकों को देखने के बाद ही होगा.
यह भी पढ़ें: साल 2023 में इंटरनेट पर क्या-क्या खोजते रहे भारतीय?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI