IBPS SO Mains Score Card Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन्स परीक्षा का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आईबीपीएस की इस वेबसाइट पर जाना होगा – ibps.in. यहां से कैंडिडेट बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोर्स कल यानी 16 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हुए हैं और 26 फरवरी 2023 तक उपलब्ध रहेंगे. यानी कैंडिडेट्स 16 फरवरी से 26 फरवरी के बीच में स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. मेन्स परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी के दिन जारी हुए थे. तय तारीख के बाद स्कोर कार्ड वेबसाइट से हट जाएंगे इसलिए समय से इन्हें डाउनलोड कर लें. 


स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें



  • आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा का स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ibps.in पर.

  • यहां होमपेज पर IBPS SO Mains Result 2022 Score Card नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका स्कोर कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • ये प्रिंट अपने पास संभालकर रखें, ये भविष्य में काम आएगा.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने या लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


अब होंगे इंटरव्यू


वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन मुख्य परीक्षा में हो गया है उन्हें अब इंटरव्यू देना है. साक्षात्कार के आयोजन की पक्की तारीखें अभी नहीं आयी हैं पर इंटरव्यू फरवरी या मार्च के महीने में ही आयोजित किए जाएंगे. साक्षात्कार के समय जो कागजात साथ ले जाने हैं उनका विवरण वेबसाइट पर दिया हुआ है, इसे जरूर फॉलो करें.


यह भी पढ़ें: BECIL में नौकरी पाने का शानदार मौका, इतने पद पर हो रही है भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI