​IBPS SO Mains Result 2022 Scorecard: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) ने IBPS SO मेन्स के रिजल्ट 2022 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार स्पेशलिस्ट ऑफिसर मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे वह आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.  


स्कोर कार्ड 16 फरवरी से 26 फरवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. मुख्य परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी 2023 को घोषित किए गए थे. जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा (Mains Exam) पास की है, उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा. साक्षात्कार फरवरी/मार्च 2023 में आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवार को इंटरव्यू में कॉल लेटर में निर्धारित किए गए सभी दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में पहुंचना होगा.


यह भर्ती अभियान कुल 710 रिक्त पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 साल तय की गई थी, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छुट प्रदान की गई थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in की मदद ले सकते हैं.


IBPS SO मेन्स रिजल्ट 2022: इस तरह चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस एसओ मेन्स रिजल्ट 2022 स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार का स्कोर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.


इस डायरेक्तट लिंक की मदद से चेक करें स्कोरकार्ड


यह भी पढ़ें-


​Army Schools: क्यों आम स्कूलों से अलग होते हैं आर्मी स्कूल, कौन सी चीज उन्हें बनाती है बेहद खास


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI