ICAI सीए फाइनल नवंबर 2024 का रिजल्ट जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की तरफ से सीए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसे कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.
ICAI CA Final November Result Out: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आईसीएआई के अफसरों की तरफ से बताया गया था कि सीए फाइनल परीक्षा के परिणाम 26 दिसंबर की शाम तक घोषित किए जा सकते हैं. जिसके बाद अब नतीजे सबके सामने आए गए हैं. उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर भी रिजल्ट देखा जा सकता
उम्मीदवारों को परिणाम देखने के लिए अपनी पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करना होगा. सीए फाइनल परीक्षा 3 से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. इस दौरान ग्रुप I की परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को आयोजित की गई, जबकि ग्रुप II की परीक्षा 9, 11 और 14 नवंबर को हुई थी.
इतने अंक जरूरी
सीए फाइनल परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% कुल अंक और प्रत्येक विषय में 40% अंक प्राप्त करने होंगे. यह मानक नवंबर 2024 की परीक्षा के लिए लागू होगा.आईसीएआई सीए जनवरी 2025 के लिए परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर चुका है. सीए फाउंडेशन परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं, इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 11, 13 और 15 जनवरी 2025 को होगी. जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 17, 19 और 21 जनवरी 2025 को आयोजित होगी.
Important Announcement: CA. Ranjeet K. Agarwal, President, and CA. Charanjot Singh Nanda, Vice President, along with ICAI Exam Committee Members, signed the CA Final Examination results held in November 2024, today, 26th December 2024, in Delhi. #ICAIat75 #icairesults pic.twitter.com/Zssd2RR5ZJ
— Institute of Chartered Accountants of India - ICAI (@theicai) December 26, 2024
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, यूपी में निजी विश्वविद्यालय और विदेशी परिसर स्थापित किए जाएंगे
कैसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार "फाइनल" टैब पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार कैप्चा दर्ज करें.
- स्टेप 5: अब अभ्यर्थी "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में शुरू हुआ जनरेटिव AI का सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI