(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICAI CA Final Results 2022: सीए फाइनल और इंटर के नतीजे 10 जनवरी को किए जाएंगे घोषित
ICAI CA Final Results 2022: आईसीएआई सीए अंतिम परिणाम 2022 10 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे. जिसके नतीजे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए देख सकेंगे.
ICAI CA Final Results 2022 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आईसीएआई सीए फाइनल का रिजल्ट 10 जनवरी को घोषित किया जाएगा. जिसे उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि नवंबर 2022 में आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम मंगलवार, 10 जनवरी, 2023 को घोषित किए जाने की संभावना है और इसे उम्मीदवार वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर रोल नंबर के साथ दर्ज करना होगा.
कब हुई थी परीक्षा
इससे पहले आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल की ओर से साझा किए गए ट्वीट में कहा गया था कि सीए अंतिम परिणाम 14 जनवरी से पहले जारी होगा और नए योग्य सीए का दीक्षांत समारोह 24 जनवरी 2023 को आयोजित होगा. आईसीएआई ने सीए फाइनल की परीक्षाएं 1 नवंबर से 16 नवंबर 2022 तक आयोजित की थीं. सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 नवंबर से 17 नवंबर तक ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई थीं.
ऐसे देखें परिणाम
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ICAI की आधिकारिक साइट icai.org पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध आईसीएआई सीए रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
यह भी पढ़ें-
ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 3500 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI