(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICAI CA Foundation Result 2023: इस दिन तक आ जाएगा सीए फाउंडेशन 2023 का रिजल्ट, SMS की मदद से भी कर सकेंगे चेक
ICAI CA Foundation Result June 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही सीए फाउंडेशन 2023 परीक्षा के परिणाम जारी करेगा.
ICAI CA Foundation Result 2023 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही सीए फाउंडेशन 2023 के परिणाम जारी कर देगा. ICAI CA फाउंडेशन की ओर से आज नतीजों की तारीख की पुष्टि कर दी गई है. परिणाम चेक करने के लिए अभ्यर्थी को आने आईसीएआई सीए फाउंडेशन की आधिकारिक साइट icai.org पर जाना होगा. इस परीक्षा के परिणाम सोमवार रात 9 बजे या मंगलवार सुबह जारी किए जाएंगे.
आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम (ICAI CA Foundation Result) के साथ जून सत्र 2023 की मेरिट सूची भी जारी की जाएगी. आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2023 के स्कोरकार्ड पर उम्मीदवार का नाम, कुल अंक, प्रत्येक पेपर में प्राप्त न्यूनतम और अधिकतम अंक आदि डिटेल्स होंगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
किस तरह चेक कर पाएंगे नतीजे
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार “सीए फाउंडेशन जून 2023 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवारों को आवश्यकतानुसार पिन या पंजीकरण के साथ रोल नंबर दर्ज करना होगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: इसके बाद अभ्यर्थी का आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आईसीएआई सीए फाउंडेशन परिणाम 2023 डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: आखिरी में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
SMS के जरिए देख पाएंगे परिणाम
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एसएमएस में जाएं
- स्टेप 2: फिर अभ्यर्थी को सीएएफएनडी स्पेस और छह अंक का फाउंडेशन रोल नंबर टाइप करना होगा
- स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार को 57575 पर एक एसएमएस भेजना होगा
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार के अंक उसके मोबाइल पर आ जाएंगे
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 134 पद पर निकली भर्तियां, 2 लाख 20 हजार मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI