(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CA Foundation Result 2023: सीए फाउंडेशन दिसंबर का रिजल्ट आउट, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक
ICAI CA Foundation Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन परिणाम 2023 जारी किया है. उम्मीदवार रिजल्ट आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.
CA Foundation Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन परिणाम 2023 जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट icai.org पर नतीजे चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से और डायरेक्ट लिंक के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं.
इस एग्जाम में सफल होने के लिए उम्मीदवार को व्यक्तिगत प्रश्न पत्रों में कम से कम 40 फीसदी व कुल मिलाकर 50 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 एग्जाम का आयोजन 31 दिसंबर 2023, 2,4 और 6 जनवरी, 2024 को हुआ था. ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 की परीक्षा का आयोजन देश भर के 280 से ज्यादा शहरों और विदेश के 8 शहरों में हुआ था. बता दें कि इस परीक्षा के परिणामों का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार था. जो अब खत्म हो गया है.
ये डिटेल्स जरूर कर लें चेक
उम्मीदवार स्कोरकार्ड पर कोर्स का नाम/एग्जाम का नाम, एग्जामिनेशन सेशन/ईयर, कैंडिडेट का नाम, कोर्स ग्रुप का नाम, पेपर और उनका स्कोर, रिजल्ट का स्टेट्स -पास/फेल, कुल मार्क्स जरूर चेक कर लें. ज्यादा डिटेल्स चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
किस तरह चेक करें परिणाम
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आईसीएआई सीए की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर आईसीएआई फाउंडेशन परिणाम दिसंबर 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार की स्क्रीन पर सीए फाउंडेशन 2023 का परिणाम आ जाएगा.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट पेज का प्रिंट निकाल लें.
डायरेक्ट लिंक के जरिए चेक करें रिजल्ट
यह भी पढ़ें- हार नहीं मानूंगा...कैंसर में एक हाथ गंवाने के बाद भी 10वीं की परीक्षा दे रहा ये छात्र
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI