ICAI Releases CA Foundation Result 2024: आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे रिलीज कर दिए हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कल चार्टर्ड एकाउंटेंसी जून एग्जाम का फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट जारी किया. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें icai.nic.in पर जाना होगा.
कैसे रहे इस बार के नतीजे
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन डिटेल्स यानी रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. अगर इस बार के परिणामों की बात करें तो इस बार की जून परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 14.96 फीसदी रहा. कुल 91900 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी और मात्र 13749 ही एग्जाम पास कर पाए हैं.
टॉपर्स लिस्ट नहीं हुई जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने जून परीक्षा की टॉपर्स लिस्ट नहीं जारी की है. लड़के और लड़कियों की अलग-अलग बात करें तो 14.14 फीसदी लड़कियां और 15.66 फीसदी लड़के परीक्षा में पास हुए हैं. संख्या में ये क्रमश: 5983 और 7766 हैं.
रिजल्ट चेक करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
- आईसीएआई सीए जून परीक्षा के फाउंडेशन कोर्स के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icai.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा – CA Foundation June Result Link 2024. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे यानी रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर आदि. डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका आईसीएआई सीए परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.
इन डेट्स पर हुआ था पेपर
आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 20, 22, 24 और 26 जून के दिन किया गया था. एग्जाम दो शिफ्ट में लिया गया था. पहला और दूसरा पेपर दोपहर में 2 से 5 और तीसरा और चौथा पेपर दोपहर में 2 से 4 बजे के बीच आयोजित किया गया था. इसी के नतीजे अब जारी हुए हैं. पहले उम्मीद थी कि आईसीएआई टॉपर्स लिस्ट जारी करेगा, पर ऐसा नहीं हुआ.
इस पेपर के लिए मिला था अतिरिक्त समय
पेपर वन और टू के लिए कैंडिडेट्स को अतिरिक्त 15 मिनट दिए गए थे. इस समय में उन्हें क्वैश्चन पढ़ने थे. वहीं पेपर तीन और चार के कैंडिडेट्स को एक्स्ट्रा समय नहीं मिला था क्योंकि ये सभी पेपर पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्स एग्जाम के थे.
यह भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना में शामिल होने का एक और मौका, अब इस डेट तक भरें फॉर्म
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI