ICAI CA Result 2021: दिसंबर 2021 की परीक्षा के लिए ICAI CA फाइनल और फाउंडेशन के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. इस साल सीए फाइनल के नए पाठ्यक्रम से 95,213 और सीए फाइनल के पुराने पाठ्यक्रम से 32,888 उम्मीदवारों ने प्रवेश लिया था. आईसीएआई सीए फाइनल रिजल्ट की घोषणा करते हुए, संस्थान ने शीर्ष तीन रैंक धारकों की भी घोषणा की है.आईसीएआई सीए फाइनल दिसंबर 2021 की मेरिट सूची के अनुसार, सूरत की राधिका चौथमल बेरीवाला (Radhika Chauthmal Beriwala) ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. ICAI CA फाइनल न्यू कोर्स के दूसरे और तीसरे रैंक धारक यूपी खतौली के नितिन जैन और चेन्नई की निवेदिता एन हैं. नितिन जैन ने जहां 79 फीसदी अंक हासिल किए हैं, वहीं निवेदिता एन ने 78 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स को ध्यान देना होगा कि उन्हें अपना सीए फाइनल या फाउडेशन स्कोर कार्ड प्राप्त करने के लिए छात्र caresults.icai.org, icai.nic.in, icai.org,icaiexam.icai.org वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रिजल्ट सेक्शन में जाना होगा, जहां उनके सम्बन्धित कोर्स के रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है . इस लिंक पर क्लिक करके छात्र आइसीएआइ सीए रिजल्ट 2022 पेज पर जा सकेंगे, जहां उन्हें अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा.इसके बाद स्टूडेंट्स अपना सीए रिजल्ट 2022 और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद छात्रों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए. साथ ही अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड संभाल कर रखें. जिन लोगों ने ई-मेल पर अपने परिणाम के लिए पंजीकरण किया है, उन्हें परिणाम ऑनलाइन उपलब्ध होने के बाद संबंधित ई-मेल पर भेज दिया जाएगा.
IAS Interview Questions: वह कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े हो जाने तक नहीं बढ़ता?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI