ICAI CA Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से आयोजित सीए नवंबर 2024 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है. जो कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए थे, वह ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा. कैंडिडेट्स यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


नवंबर 2024 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन देशभर में 3 नवंबर से 13 नवंबर तक किया गया था. सीए परीक्षा के दो ग्रुप्स में आयोजित होने वाले इस टेस्ट में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को हर सेक्शन में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है.


ICAI CA Result 2024: अगले सेशन के लिए शेड्यूल आउट


आईसीएआई ने जनवरी 2025 सत्र के लिए सीए परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12 से 18 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगी. वहीं, सीए इंटरमीडिएट ग्रुप I की परीक्षा 11 से 15 जनवरी 2025 और ग्रुप II की परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2025 के बीच होगी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आईसीएआई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में शुरू हुआ जनरेटिव AI का सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन


ICAI CA Result 2024: कैसे कर पाएंगे चेक



  • रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.

  • फिर उम्मीदवार होम पेज पर "Important Announcements" सेक्शन में जाएं.

  • यहां सीए नवंबर 2024 फाइनल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अब कैंडिडेट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.

  • इसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

  • उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं और आगे के लिए प्रिंट निकाल सकते हैं.


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, यूपी में निजी विश्वविद्यालय और विदेशी परिसर स्थापित किए जाएंगे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI