ICAR IARI Technician Result 2022: इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI), इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) द्वारा टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट iari.res.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा टेक्नीशियन-T-1 के 641 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के 286 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 61 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 133 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 93 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 68 पद आरक्षित किए गए हैं.
कब हुई थी परीक्षा
इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट ने टेक्नीशियन पदों पर भर्ती करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी व 2 मार्च से 4 मार्च 2022 को किया गया था. पूर्व इस एग्जाम कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से स्थगित कर दिया गया था. इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- चरण 1: नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट iari.res.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद अभीतरहि होम पेज पर देख रहे IARI Technician Result 2021-22 के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- चरण 4: उम्मीदवार इस पेज पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
- चरण 5: अब उम्मीदवार टेक्नीशियन रिजल्ट 2022 चेक कर लें.
- चरण 6: अंत में उम्मीदवार इस पेज को डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा लें.
AICTE Survey: पहले साल के इंजीनियरिंग छात्रों का मैथ में एवरेज स्कोर 40 फीसदी से कम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI