ICAR UG, PG, PhD Result 2021 Declared: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) ने  UG, PG और PhD एंट्रेंस एग्जाम का परिणाम 25 अक्टूबर  2021 यानी आज घोषित कर दिया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के लिए AIEEA स्कोरकार्ड जारी किया है. जो उम्मीदवार ICAR यूजी, पीजी और पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


NTA द्वारा फाइनल आंसर-की और ऑफिशियल प्रेस रीलिज जारी की जानी बाकी है. हालांकि, एजेंसी ने अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG) और पीएचडी कोर्सेज के लिए स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के अलग-अलग लिंक एक्टिव किए हैं.


ICAR परिणाम 2021- AIEEA यूजी, पीजी, पीएचडी स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें



  • सबसे पहले भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, उम्मीदवार उपयुक्त लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

  • लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड या आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • स्कोरकार्ड एक्सेस करने और डाउनलोड करने के लिए 'साइन इन' पर क्लिक करें.

  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए ICAR परिणाम 2021 का प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.


जल्द काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट होगी जारी


उम्मीदवार ध्यान दें कि पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर सामान्यीकरण प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग के लिए कैटेगरी वाइज फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. NTA और ICAR द्वारा जल्द ही मेरिट लिस्ट की घोषणा की जाएगी.


ये भी पढ़ें


DU UG Admission 2021: डीयू स्पेशल कट-ऑफ 2021 आज होगी जारी, अब तक 68 हजार से ज्यादा छात्रों का हुआ दाखिला


NEET-PG Counselling 2021: सुप्रीम कोर्ट ने NEET-PG 2021 काउंसलिंग पर लगाई रोक, ये है बड़ी वजह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI