ICMAI Releases CMA Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीएमए फाउंडेशन परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईसीएमएआई सीएमए की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – icmai.in. यहां अपने डिटेल डालकर नतीजे देखे जा सकते हैं. पोर्टल पर जाकर रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपने आइडेंटिफिकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं साथ ही यहां दिए लिंक को भी क्लिक कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icmai.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – ‘Result For June 2023 Foundation Examination’.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
किस डेट पर हुआ था एग्जाम
आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन जून परीक्षा 2023 का आयोजन 16 जुलाई के दिन किया गया था. इस दिन परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. इसमें चार पेपर थे.
सीएमए फाउंडेशन स्कोरकार्ड में कैंडिडेट के बहुत से डिटेल होंग जैसे – कैंडिडेट का नाम, आइडेंटिफिकेशन नंबर, रोल नंबर आदि.
ये नतीजे भी आज होंगे जारी
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया आज यानी 9 अगस्त 2023 दिन बुधवार को कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2023 के नतीजे जारी करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया हो, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं, जिसका पता ये है – icsi.edu. जानकारी के मुताबिक आज नतीजे शाम 4 बजे जारी होंगे. इसके बाद कैंडिडेट इन्हें वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar STET परीक्षा 2023 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI