ICSE, ISC Result 2020: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) का रिजल्ट बस कुछ ही देर में घोषित किया जायेगा. CISCE 10वीं, 12वीं के नतीजे परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे. कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट के अलावा SMS की मदद से भी चेक कर सकेंगें. रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा संबंधी सूचना काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की वेबसाइट पर अपलोड है.
ऐसे थे 2019 में CISCE 10वीं के रिजल्ट
पिछले साल यानी 2019 में सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा 7 मई 2019 को की थी. इस साल आईसीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 98.54 प्रतिशत रहा था. मुंबई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहार बंसल ने 99.60 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में बेहतर था. जहां लड़कियों का रिजल्ट 99.05 प्रतिशत था. वहीं कुल 98.12 प्रतिशत लड़के सफल हुए थे.
ऐसे थे 2019 में CISCE 12वीं के रिजल्ट
2019 में आईएससी 12वीं का रिजल्ट 96.52 फीसदी था. कक्षा 10वीं कि तरह 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी. जहां कुल 97.84 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी वहीँ लड़कों का सफल होने का प्रतिशत 95.40 था. कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 12वीं आईएससी परीक्षा में पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल टॉप किया था. जबकि 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ 16 स्टूडेंट्स दूसरे स्थान पर थे. वहीं 36 स्टूडेंट्स तीसरे स्थान पर रहे. इन सभी को 99.50 प्रतिशत मार्क्स मिले.
वर्ष 2020 में CISCE 10वीं -12वीं के रिजल्ट
इस वर्ष यानी 2020 में भी आईसीएसी 10वीं और आईएससी 12वीं के नतीजे मई माह में जारी किए जाने का प्लान था. ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) की परीक्षायें शुरू तो समय से हुई परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते इसे बीच में ही स्थगित कर देना पड़ा.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष सीआईएससीई ने 10वीं के पासिंग मार्क्स को 35% से घटाकर 33% और 12वीं के पासिंग मार्क्स को 40% से घटाकर 35% कर दिए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI