ICSE Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई कक्षा 10वीं परिणाम (ICSE Class 10th Result 2022) की घोषणा कर दी है. जो छात्र-छात्राएं 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. वह CISCE की आधिकारिक साइट cisce.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
इस साल बोर्ड परीक्षा में 99.80 फीसदी अंकों के साथ हरगुन कौर मथारू, अनिका गुप्ता, पुष्कर त्रिपाठी और कनिष्क मित्तल (Hargun Kaur Matharu, Anika Gupta, Pushkar Tripathi and Kanishk Mittal) ने टॉप किया है. 4 टॉपर्स में से 3 लड़कियां हैं और एक लड़का है. बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल पास प्रतिशत 99.97% रहा है. लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है. 99.98 प्रतिशत लड़कियों का पास प्रतिशत रहा है. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.97 फीसदी है. वहीं, इस साल परीक्षा में 34 छात्र-छात्राएं 99.6 फीसदी अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं.
छात्र-छात्राएं सीआईएससीई (CISCE) की वेबसाइट और एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम देख सकते हैं. एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र ICSE<Space><Unique Id> को 09248082883 पर SMS कर दें. ICSE कक्षा 10 की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू हुई थी 23 मई को खत्म हुई थी.
ऐसे देखें नतीजे
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर जाएं.
- स्टेप 2: अब विद्यार्थी 10वीं क्लास के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद छात्र लॉगिन विंडो पर अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
- स्टेप 4: अब विद्यार्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: इसके बाद वह रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अब छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
IAS Success Story: सुरभि ने डर को नहीं बनने दिया कमजोरी, पहले ही प्रयास में बनीं आईएएस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI