​​ICSE and ISC Semester 1 Results: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि ICSE क्लास 10 और ISC क्लास 12 2021-22 सेमेस्टर 1 के परिणाम सोमवार यानि सात फरवरी को घोषित किए जाएंगे. आईसीएसई और आईएससी के परिणाम सोमवार (Monday) सुबह 10 बजे परिषद की वेबसाइट पर और एसएमएस (SMS) के माध्यम से परिषद के करियर पोर्टल पर घोषित किए जाएंगे.  विद्यार्थी परिणाम सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) cisce.org पर देख सकेंगे. बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गैरी अराथून ने यह जानकारी दी है.



एसएमएस द्वारा देख सकेंगे नतीजे
इसके अलावा कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र जो सेमेस्टर I परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे वैकल्पिक रूप से एसएमएस के माध्यम से अपने मोबाइल फोन पर परिणाम देख सकेंगे. छात्र 'नए संदेश बॉक्स' में आईसीएसई/आईएससी <यूनिक आईडी> टाइप कर सकते हैं और एसएमएस के माध्यम से सेमेस्टर I परीक्षा परिणाम 2021-22 प्राप्त करने के लिए नंबर - 09248082883 पर संदेश भेज सकते हैं. जानकरी अनुसार परिषद द्वारा सेमेस्टर I परीक्षा परिणाम की कोई हार्ड कॉपी जारी नहीं की जाएगी.


इस प्रकार देखना होगा परिणाम



  • CISCE की वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

  • सेमेस्टर 1 परिणाम 2021-22 के लिंक पर क्लिक करें.

  • लागू होने पर आईसीएसई या आईएससी का चयन करें.

  • अपनी विशिष्ट आईडी (Unique id), इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.

  • परिणाम देखने के निर्देश परिणाम वेब पेज पर दिए गए है.


इस मिनिस्ट्री ने निकाली है वेकेंसी, 60 हजार मिलेगी सैलरी, ये कर सकते हैं आवेदन


इतना देना होगा रीचेकिंग शुल्क
छात्र सेमेस्टर I परीक्षा परिणाम की रीचेकिंग के लिए सीधे आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर आवेदन कर सकते हैं. रीचेकिंग शुल्क एक हजार रुपये आईसीएसई प्रति पेपर और आईएससी छात्रों को प्रति विषय के हिसाब से एक हजार रुपये जमा करना होगा. रिजल्ट की रीचेकिंग के लिए 07 फरवरी को सुबह 10 बजे से 10 फरवरी 2022 को सुबह 10 बजे तक ऑनलाइन आवेदन हो सकेंगे. आईसीएसई की परीक्षा पिछले वर्ष 29 नवंबर से 16 दिसंबर के मध्य हुई थी, जबकि आईएससी की परीक्षा 22 नवंबर से 20 दिसंबर के मध्य आयोजित की गई थी.


CBSE Board Result 2022: सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यहां देख सकते हैं नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI