CBSE 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: धर्मनिरपेक्षता, नागरिकता से संबंधित पाठों को हटाने पर मचा बवाल तो CBSE ने दी सफाई, देखें 10वीं 12वीं रिजल्ट से जुड़ी अहम अपडेट्स

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट एवं ICSE 10वीं & ISC 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक कभी भी किसी भी समय जारी किया जा सकता है. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. आइये जानें इस रिजल्ट से संबंधित हर हर क्षण की खबर....

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Jul 2020 09:36 PM
CBSE ने पाठ्यक्रम संबंधी विवाद पर सफाई देते हुए कहा, ''पाठ्यक्रम से जिन विषयों को हटाया गया है, उन्हें लॉकडाउन के दौरान स्कूलों में लागू वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर के तहत पहले की पढ़ाया जा चुका है. पाठ्यक्रम से जिन विषयों को हटाया गया है, 2021 बोर्ड परीक्षाओं में उनसे कोई प्रश्न नहीं पूछा जाएगा.''
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम को घटाते हुए बुधवार को नया पाठ्यक्रम अधिसूचित किया. इसको लेकर काफी बवाल मचा. जिसके बाद अब सीबीएसई ने इसपर सफाई पेश की है. सीबीएसई ने कहा है कि सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लगभग 190 विषयों के पाठ्यक्रम में बदलाव केवल एक बार के लिए किया गया है.


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक या उससे पहले जारी होने की उम्मीद है. परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. हालांकि रिजल्ट किस डेट को जारी किया जाएगा, इसे लेकर बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस वक्त सभी स्टूडेंट्स रिजल्ट के जारी होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा. CBSE के 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in पर जारी किए जांएगे. रिजल्ट के जारी होने का स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि उसने ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) स्थगित कर दी है, जो 10 जुलाई से शुरू होने वाली थी. अधिवक्ता सचिन दत्ता ने अदालत को सूचित किया कि यूजीसी और एमएचआरडी के संशोधित दिशा-निर्देश आने के बाद, विश्वविद्यालय ने उन ऑनलाइन परीक्षाओं को स्थगित करने की योजना बनाई है. न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की एकल पीठ के समक्ष दत्ता ने कहा, "हम इसे आयोजित करने के इच्छुक थे, लेकिन अंतिम समय में यूजीसी के दिशा-निर्देश आ गए." वहीं, पीठ ने कहा, "इन परीक्षाओं को इन नए दिशा-निर्देशों के मद्देनजर स्थगित करने के लिए कोई बाध्यता नहीं थी."
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा. बोर्ड ने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में ये जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी थी. तारीख के ऐलान के बाद से ही स्टू़डेंट्स और अभिभावकों की नजरें बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर टिकी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिजल्ट 15 जुलाई से पहले जारी किए जाने की उम्मीद है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 जुलाई तक कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करेगा. इस वक्त CBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. कक्षा10वीं और 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर ऑनलाइन देख पांएगे.
केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, "कोरोना के कारण पूरे देश में उत्पन्न हुए असाधारण स्थिति को देखते हुए सीबीएसई को सलाह दी गई है कि वह अपने पाठ्यक्रम का पुनर्निधारण करें और सिलेबस को कम किया जाए."
दरअसल, कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष स्कूलों के कार्य दिवस काफी कम हो गए हैं. अगस्त माह तक स्कूल खुलने की संभावना बेहद कम है. अधिकांश छात्रों को ऑनलाइन माध्यमों से ही शिक्षा प्रदान की जा रही है. ऐसे में अब स्वयं छात्र, अभिभावक और शिक्षक भी छात्रों के पाठ्यक्रम को कम किए जाने किए जाने के पक्षधर हैं.
सीबीएसई द्वारा पाठ्यक्रम में की गई कटौती से 12वीं कक्षा कक्षा के छात्रों को अब इस मौजूदा वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था का बदलता स्वरूप, नीति आयोग, जीएसटी जैसे विषय नहीं पढ़ाए जाएंगे. घटाया गया पाठ्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं और आतंरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित विषयों का हिस्सा नहीं होगा.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा, "कोरोना के कारण उत्पन्न हुए मौजूदा हालात को देखते हुए सीबीएसई के सिलेबस में कक्षा 9 से 12 तक 30 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय लिया गया है. सीबीएसई के सिलेबस में यह कटौती के केवल इसी वर्ष 2020-21 के लिए मान्य होगी."
कोरोना महामारी के कारण देश में पैदा हुए हालात के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 9 से 12 तक के सिलेबस में कटौती की है. मूल अवधारणाओं को बनाए रखते हुए पाठ्यक्रम को यथांसभव 30 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है. पाठ्यक्रम में कटौती के बाद अब धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रवाद जैसे कई अध्यायों को मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के लिए पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है. पाठ्यक्रम में सीबीएसई द्वारा की गई इस कटौती का असर 11वीं कक्षा में पढ़ाए जाने जाने वाले संघीय ढांचा, राज्य सरकार, नागरिकता, राष्ट्रवाद और धर्मनिरपेक्षता जैसे अध्याय पर दिखेगा. सीबीएसई ने इन सभी अध्यायों को मौजूदा एक वर्ष के लिए सिलेबस से हटा दिया है. यह कटौती केवल मौजूदा शैक्षणिक वर्ष तक सीमित रहेगी. फिलहाल सिलेबस में कटौती का फायदा सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्रों को ही मिलेगा.
CBSE की जो एग्जाम कोरोना वायरस महामारी के चलते रह गए थे, उन्हें बोर्ड ने पिछले महीने ही रद्द करने का फैसला लिया है. वहीं बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को ये सूचित किया कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 को जारी कर दिया जाएगा.

स्कूल के इंटर्नल एग्जाम्स में सेल्फ स्टडी के टॉपिक्स को कवर किया जा सकता है. CBSE स्टूडेंट्स के इंटर्नल असेसमेंट के लिए हर विषय में 20 अंक निर्धारित करता है.
CBSE बोर्ड एफिलिएशन के लिए अप्लाई करने के को लेकर पहले स्कूलों के पास 30 जून तक का समय था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है. अब आप 31 जुलाई तक एप्लीकेशन जमा करवा सकते हैं.
CBSE बोर्ड एफिलिएशन के लिए जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, उनके लिए एक और मौका दिया जा रहा है. बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें अलग-अलग श्रेणियों के लिए एप्लीकेशन जमा करवाने की लास्ट डेट को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है.
CBSE बोर्ड ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को फर्जी वेबसाइट के जाल में न फंसने की हिदायत दी है. बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट के लिए सिर्फ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट जाएं दूसरी वेबसाइट से गुमराह न हों.
CBSE बोर्ड ने पेरेंट्स के लिए कहा है कि अगर स्टूडेंट्स के नंबर बढ़वाने के लिए रुपयों की डिमांड की जाए और उन्हें रुपये दे दिए जाएं तो स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को भी दोषी माना जाएगा और बोर्ड की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. ऐसे में किसी को भी इस मामले में रुपये देने से बचें.
HRD मिनिस्टर ने दी ये जानकारी

CBSE बोर्ड कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के स्टूडेंट्स को लेकर आज एक बड़ा अपडेट आया है, आज HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर यह जानकारी दी कि कोविड 19 की वजह से सीबीएसई बोर्ड का क्लास 9 से 12 तक का सिलेबस 30 परसेंट तक कम कर दिया जाएगा.
कितने स्टूडेंट्स शामिल हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में?

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स और कक्षा 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनकी करीब 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन (evaluation) के लिए 3,000 नामित स्कूलों में भेजा गया. जहां से इन कॉपियों को मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर पहुंचाई गई.
डिजिलॉकर के जरिए ऐसे पायें मार्क शीट और सर्टिफिकेट

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपने मार्क शीट और सर्टिफिकेट सीबीएसई डिजिलॉकर (DigiLocker) के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. सीबीएसई स्टूडेंट्स के उसी मोबाइल नंबर पर डिजिलॉकर का यूजरनेम व अन्य डीटेल एसएमएस के जरिए भेजता है जो उसके यहाँ रजिस्टर्ड होता है. इसके अलावा स्टूडेंट्स डिजिलॉकर में साइन-अप करके भी अपने डिजिटल सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे पा सकेंगें मार्कशीट व पास सर्टिफिकेट

सीबीएसई 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद सभी स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट व पास सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगें. आमतौर पर 10वीं व 12वीं हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी (online) दोनों जारी करने में करीब 15 दिन का समय लगता है. हार्ड कॉपी स्कूलों को भेजी जाती है. वहीँ से स्टूडेंट्स मार्कशीट व पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकेंगे.
1.5 करोड़ आंसर शीट्स का हुआ मूल्यांकन

सीबीएसई के 10वीं, 12वीं कक्षा की आंसरशीट 3000 स्कूलों को भेजी गईं, जिसे शिक्षकों के घर भेजकर चेक करवाया गया. इस बार 173 विषयों की 1.5 करोड़ आंसर शीट्स का मूल्यांकन किया गया.
CISCE कब जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामीनेशंस (CISCE) संभवतः आईसीएसई {10वीं} और आईएससी {12वीं} बोर्ड का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 तक घोषित कर देगा. CISCE ने भी सुप्रीम कोर्ट में यह बात कही थी. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया था कि स्टूडेंट्स को उनकी पिछली परीक्षा और इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे.
इन विषयों की ही होगी इंप्रूवमेंट परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड उन्हीं विषयों की इंप्रूवमेंट परीक्षा लेगी जो 12वीं कक्षा के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होने वाली थी. बोर्ड 12वीं के छात्रों को केवल उन्हीं परीक्षाओं के लिए परीक्षा में बैठने का विकल्प भी देगा जो 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होने वाली थी.
होगी इंप्रूवमेंट परीक्षा

12वीं क्लास के वे स्टूडेंट्स जो सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें अपना स्कोर इंप्रूव करने के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. यह परीक्षा परिस्थितियां सही होने पर सीबीएसई द्वारा आयोजित करवाई जाएगी.
यहां चेक कर सकेंगें सीबीएसई रिजल्ट

सीबीएसई के नतीजे घोषित होने के साथ ही 10वीं के करीब 18 लाख और 12वीं के करीब 12 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा. सभी स्टूडेट्स सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in and results.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
सीबीएसई रिजल्ट कब आयेगा?

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन 10वीं,12वीं कक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 को जारी कर सकता है. सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में 26 जून को यह जानकारी दी थी. इसके अलावा सीबीएसई ने यह भी कहा था कि बोर्ड की शेष रह गई परीक्षाओं के मार्क्स पहले आयोजित हो चुकीं परीक्षाओं के अंकों और इंटरनल असेसमेंट के स्कोर के आधार पर दिए जाएंगे.
उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 2020-21 के सेलेबस में 30% की कटौती की जा सकती है. उम्मीद है कि परीक्षा पैटर्न भी रिवाइज्ड किया जा सकता है.

बैकग्राउंड

ICSE, CBSE 10th 12th Result 2020 Live Updates 2020: सीबीएसई और सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई थी कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा. ICSE & ISC ने भी सीबीएसई की गाइडलाइन्स को फॉलो करने की बात कही थी. इस लिए उम्मीद की जा सकती है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं और आईसीएसई और आईएसई का रिजल्ट 15 जुलाई के पहले जारी किया जाएगा. ये रिजल्ट उन परीक्षाओं के लिए जारी किया जायेगा जिनकी परीक्षाएं आयोजित नहीं करवाई गई थी. जिन विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी उनके मार्क्स असेसमेंट के आधार पर दिया जायेगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंड्री एजुकेशन ने जून माह के अंतिम सप्ताह में ही एक से पंद्रह जुलाई तक होने वाली कक्षा 10वीं, 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द कर दी गई थी.


अब इन विषयों की परीक्षा कराये बिना ही इनका रिजल्ट जारी किया जायेगा. ये रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन, प्रैक्टिकल वर्क और सबसे अधिक मार्क्स वाले तीन विषयों के औसत अंक के आधार पर जारी किया जायेगा.



CBSE Board Exam 2020 डेटशीट के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी.  सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा के मुख्य विषय का पहला पेपर 26 फरवरी को इंग्लिश का होगा. इसी प्रकार 29 फरवरी को हिंदी का, 4 मार्च को विज्ञान का, 7 मार्च को संस्कृत का पेपर हुआ था. उसके बाद 12 मार्च को गणित, 18 मार्च को समाजिक विज्ञान और 20 मार्च इंफोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय की परीक्षा तय थी. इसी तरह सीबीएसई कक्षा 12वीं  का पेपर भी 15 फरवरी से शुरू होकर 3 अप्रैल 2020 को समाप्त होनी थी परन्तु कोरोना वायरस के कारण 20 मार्च से होने वाली सीबीएसई की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी.


सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की इन स्थगित परीक्षाओं को फिर से आयोजित करने के लिए संशोधित डेट शीट जारी की गई. रिवाइज्ड डेट शीट के अनुसार सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षाएं एक जुलाई को शुरू होकर पंद्रह जुलाई को ख़त्म होनी थी. जिसे सीबीएसई ने 25 जून को इन पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द कर दिया और 15 जुलाई तक 10वीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने का फैसला किया.


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.