CISCE 10th Result 2022: सीआईएससी बोर्ड द्वारा आज 10वीं कक्षा के नतीजे जारी किए गए. इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 99.97% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
इस साल आईसीएसई 10 वीं क्लास की परीक्षा में कुल छात्रों 2,31,063 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. बोर्ड परीक्षा (Board Exam) में इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 99.98% है. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.97% रहा है. चार छात्र 99.8% अंकों के साथ शीर्ष रैंक पर हैं. जबकि 34 विद्यार्थी 99.6% के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं. 61 विषयों में ICSE की परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें 20 भारतीय भाषाएं हैं. सबसे ज्यादा छात्रों की संख्या चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, यूपी और उत्तराखंड से रही है. इस साल डिस्लेक्सिक छात्रों ने भी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. इस साल ऐसे कुल 692 में से 78 विद्यार्थियों को 90% से ज्यादा अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, नेत्रहीन विद्यार्थियों की बात की जाए तो कुल 22 में से 7 उम्मीदवारों को 90% से ऊपर अंक प्राप्त हुए हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सीआईएससीई की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
- होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यकता के अनुसार पाठ्यक्रम ICSE या ISC का चयन करें.
- अपना यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- अंत में रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
SEBI Recruitment 2022: सेबी में निकली ग्रेड ए के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स करें आवेदन
IBPS Admit Card 2022: आईबीपीएस ने जारी किए RRB क्लर्क परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI