ICSE 10th & ISC 12th Result LIVE Updates ICSE 10th & ISC 12th Result LIVE Updates: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) अपने दोनों बोर्डों यानी की ICSE (10वीं कक्षा के लिए) और ISC (12वीं कक्षा के लिए) का रिजल्ट कुछ देर बाद जारी करेगा. ऐसे छात्र जो इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट आज दोपहर 3:00 बजे से सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं या एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं.
सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट
छात्र अपना रिजल्ट काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं या
छात्र एसएमएस से भी इस तरह से अपना रिजल्ट जान सकते हैं
अगर कोई आईसीएसई का छात्र एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट जानना चाहता है तो उसे सबसे पहले ICSE लिखने के बाद स्पेस देकर अपना यूनिक आईडी नंबर 09248082883 पर एसएमएस करना होगा. और यदि कोई छात्र आईएससी का रिजल्ट जानना चाहता है तो उसे ISC लिखने के बाद स्पेस देकर अपना यूनिक आईडी नंबर 09248082883 पर एसएमएस करना होगा. ऐसा करने से छात्र एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट जान सकता है.
आईसीएसई और आईएससी 2020 की परीक्षा पर एक नजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी 27 फरवरी 2020 से 18 मार्च 2020 तक परीक्षा करने का टाइम टेबल जारी किया गया था. लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण सीआईएससीई की ये परीक्षाएं पूरी हुए बिना ही मार्च में स्थगित करनी पड़ी थीं. बढ़ते संक्रमण के कारण दोबारा इन परीक्षाओं को नहीं कराया जा सका था. अंत में सीबीएसई के साथ ही सीआईएससीई ने भी बाकी परीक्षाओं को रद्द करते हुए इन्टरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी करने की जानकारी सुप्रीमकोर्ट में दी थी.
क्या कहते हैं पिछले साल के नतीजे
अगर पिछले साल के नतीजों कि बात किया जाय तो पिछले साल 10वीं कक्षा का रिजल्ट 98.54% था जिसमें छात्राओं का परसेंटेज 99.05% और छात्रों का परसेंटेज 98.12% था. जबकि 12वीं का रिजल्ट 96.52% था जिसमें छात्राओं का परसेंटेज 97.83% और छात्रों का परसेंटेज 95.39% था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI