​​ICSE, ISC Result 2022: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा ICSE क्लास 10 और ISC क्लास 12 सेमेस्टर 1 के परिणाम घोषित ​कर दिए गए हैं. विद्यार्थी परिणाम सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) cisce.org पर ​जाकर ​देख ​सकते हैं​.


विद्यालय भी स्कूल प्रिंसिपल की लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिषद के 'कैरियर' पोर्टल पर लॉगइन करके परिणाम देख सकते हैं. साथ ही एसएमएस द्वारा के जरिए भी छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे देखे अपना रिजल्ट



  • चरण 1: सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट ​(Official Website) ​cisce.org पर जाएं.

  • चरण 2: होम पेज पर, आवश्यकतानुसार आईसीएसई या आईएससी पाठ्यक्रम का चयन करें.

  • चरण 3:  अपना यूआईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें.

  • चरण 4: शो रिजल्ट पर क्लिक करें.

  • चरण 5: परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • चरण 6: परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ​(Printout) ​लें.


एसएमएस के माध्यम से आईसीएसई / आईएसई परिणाम ​ऐसे देखें 
​​


आईसीएसई: एसएमएस के माध्यम से अपना आईसीएसई परिणाम प्राप्त करने के लिए​ छात्र आईसीएसई ​द्वारा दी गई विशिष्ट आईडी (Unique Id) संख्या लिखें और इसे 09248082883 पर भेजें​. जिसके बाद आपका परिणाम ​आपके पास भेज दिया जाएगा. 


आईएससी: एसएमएस के माध्यम से अपना ​​आईएससी परिणाम प्राप्त करने के लिए​ छात्र ​आईएससी ​द्वारा दी गई विशिष्ट आईडी (Unique Id) संख्या लिखें और ​09248082883 पर भेज​ दें. ​जिसके बाद आपका परिणाम ​आपके पास भेज दिया जाएगा. 

टर्म-2 की परीक्षा


आईसीएसई की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पिछले वर्ष 29 नवंबर से 16 दिसंबर के मध्य हुई थी, जबकि आईएससी की परीक्षा 22 नवंबर से 20 दिसंबर के मध्य आयोजित की गई थी. जिसके नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं. टर्म-2 की परीक्षा (Term-2 Exam) मार्च-अप्रैल में आयोजित होंगी. 


मेडिकल क्षेत्र में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 4000 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन के लिए है एक सप्ताह से भी कम समय


सरकारी डॉक्टर बनना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन, 10 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू, मिलेगी अच्छी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI