ICSI CS December 2022 का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, जानें कैसे कर पाएंगे चेक
ICSI CS December 2022: आईसीएसआई ने सीएस प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव दिसंबर 2022 के नतीजों की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार परीक्षा के नतीजे आधिकारिक साइट पर चेक कर सकेंगे.
ICSI CS December 2022 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कहा है कि सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के नतीजे जल्द जारी कर दिए जाएंगे. ICSI के मुताबिक इस प्रोग्राम के रिजल्ट 25 फरवरी 2023 को घोषित कर दिए जाएंगे. जो छात्र-छात्राएं दिसंबर 2022 एग्जाम में शामिल हुए थे, वह सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना स्कोर देख पाएंगे.
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ओर से जारी नोटिस के अनुसार आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम के नतीजे सुबह 11 बजे व एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के परिणाम 25 फरवरी को दोपहर 2 बजे जारी कर दिया जाएगा. एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद फॉर्मल ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट आईसीएसआई की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की कोई फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी. जबकि प्रोफेशनल प्रोग्राम रिजल्ट-कम-मार्क्स का स्टेटमेंट अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा.
जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द
परिणाम की जारी होने के 30 दिनों के अंदर किसी उम्मीदवार को रिजल्ट-कम-मार्क्स का स्टेटमेंट की कॉपी नहीं मिलती है तो उम्मीदवार exam@icsi.edu पर संस्थान से संपर्क कर सकते हैं. आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव एंड प्रोफेशनल एग्जाम का अगला सेशन 1 जून 2023 से 10 जून तक आयोजित किया जाएगा. जून सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन दिसंबर सेशन के नतीजों के एक दिन बाद 26 फरवरी से शुरू होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
इस तरह चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.examresults.net पर जाएं
- इसके बाद उम्मीदवार सीएस कार्यकारी और व्यावसायिक परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- फिर उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें
- इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें
- अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें
- अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें-
Metro Recruitment 2023: मेट्रो में निकली बम्पर पद पर वैकेंसी, इस दिन से पहले कर लें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI